झुंझुनूं वाली लाडली दादीजी का 22वां विराट वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया

राज्य मंत्री व पालिकाध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे 

झुंझुनूं वाली लाडली दादीजी का 22वां विराट वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया
शामली। बुधवार देर रात्रि शहर के मंदिर हनुमान धाम पर लाडली दादी जी झुन्झुनूं वाली का 22वां विराट वार्षिक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिक महोत्सव में पहुंचे प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बुधवार देर रात्रि श्री दादी सेवा संस्थान हनुमान धाम द्वारा आयोजित 22वां विराट लाडली दादी झुन्झनू वाली का वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। माता रानी की ज्योत प्रज्वलित मनोज मित्तल, बृजमोहन शर्मा ने की।

पंडित धीरज मोहन शास्त्री एवं समस्त ब्राह्मण पुजारी द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। भजनों की अमृत वर्षा पंडित निशांत भागवत पाठक ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शामली नगरी में दूसरी बार पहुंचे भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों के माध्यम से देश की भक्ति को प्रणाम किया। उन्होने मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा’ गजब तेरे खाटू वाले’ तू कृपा कर बाबा कीर्तन कराऊंगा’ आ गया मैं बाबा दुनियादारी छोड़कर’ लंका मे कुदे बजरंगबली मच गई खलबली आदि भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान पहुंचे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, योगी तेजपाल सिंह, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल, विजय कौशिक, पुनीत द्विवेदी, मनोज शर्मा, शरद बंसल, चरत बंसल, पंडित दिनेश पाठक, सुनील गोयल आदि मौजूद रहे।