जलालाबाद। कस्बे के हरि नगर निवासी दीवान की 18 वर्षीय लडकी शिवानी विगत 3 दिसम्बर 2023 से लापता है जिसका चार माह बीत जाने के बाद भी आज तक कोई सुराग नही लग सका है पीड़ित दीवान द्वारा 4 दिसम्बर को ही लिखित तहरीर देकर अपनी पुत्री के लापता होने के सम्बन्ध मे जलालाबाद पुलिस को जानकारी देकर उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी तभी से परिजन पुलिस चौकी से लेकर थाना थानाभवन व उच्चाधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते थक चुके है यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी पीड़ित परिवार ने अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है।परन्तु परिजनो के तमाम प्रयास के बाद भी आज तक पुलिस लापता शिवानी का सुराग नही लगा सकी है अब पीड़ित परिवार को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है कि उनकी बेटी सुरक्षित भी है या नही।चौकी प्रभारी राहुल कादियान का कहना है कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है परन्तु लापता लडकी का सुराग नही लग सका है।