‘सांवरा जब मेरे साथ है तो डरने की क्या बात है’

भजन संध्या के पश्चात विशाल भंडारे का भी हुआ आयोजन
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात शहर के माजरा रोड स्थित शौर्य पैलेस में श्याम लाडले शामली वाले की ओर से द्वितीय श्याम बाबा जन्मोत्सव एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चुलकाना धाम निज मंदिर के पुजारी योगेश्वर भी मौजूद रहे। ज्योत प्रज्ज्वलन पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने की। इस अवसर पर बाबा को 56 भोग का प्रसाद भी अर्पित किया गया। पूजन के मुख्य यजमान सन्नी मित्तल व आशीष मित्तल रहे। बाबा का सुंदर एवं आकर्षक दरबार सबके आकर्षण का केन्द बना रहा। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मानस अजय संगल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में दिल्ली से आई भजन गायिका प्रेरणा मित्तल ने मोर छडी का जादू निराला, जैसे हमारे श्याम निराला व श्याम बाबा का जन्मदिन आयो रहे व हे जगबदन मारुति नंदन आदि भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोलकाता से आए शुभम व रूपम ने हमे तेरा ही सहारा, श्याम तेरा भक्तों को है आपका सहारा सुनाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। शामली के गायक हरीश नामदेव ने सांवरा जब मेरे साथ है, डरने की क्या बात है, इसके रहते कोई कुछ कहे किसी क्या औकात है आदि भजन सुनाए। इसके अलावा दिल्ली से आए शिवम ने बाबा के सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्र(ालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं (ााााााााााााााा ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर निकुंज गर्ग, अंकित गोयल, आदित्य अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, रजत गोयल, शुभम गोयल, गोरव गर्ग, अनिरु( गर्ग, अनमोल तायल, रक्षित गोयल, पवन गोयल, विकास अग्रवाल, योगेश तायल, निर्दाेष मित्तल, विवेक बंसल, प्रतीक अग्रवाल, विशाल गुप्ता, आशीष मित्तल सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं (ालु मौजूद रहे।