अग्नि सुरक्षा सप्ताह,कोणार्क विद्यापीठ में सिखाए आग सुरक्षा उपाय ,बच्चों को किया प्रशिक्षित

अग्नि सुरक्षा सप्ताह,कोणार्क विद्यापीठ में सिखाए आग सुरक्षा उपाय ,बच्चों को किया प्रशिक्षित

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को फायरकर्मियों ने कोणार्क विद्यापीठ में आग से बचाव उपायों का प्रदर्शन किया तथा बच्चों को आग बुझाने के लिए प्रशिक्षित भी किया।वहीं अग्निशमन कला प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया गया।

बता दें कि, अग्निशमन विभाग 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। सोमवार को अग्निशमन दल ने रसोईघर में रखे गैस सिलेंडर के आग पकड लेने पर उससे तुरंत बचाव के लिए अपनाने वाले उपाय बताए तथा मौके पर उनका प्रदर्शन भी किया। उन्होने आग लगने पर बिना घबराए प्रबंधन के तौर तरीके बताए तथा आग बुझाने के कई उपायों की जानकारी दी। वहीं अग्नि सुरक्षा से जुडी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें विजेता हुए छात्र एहसास ,दीप और ईशिका को ट्राफी दी गई। 

इस दौरान स्कूल प्रबंधक देवेन्द्र धामा, अग्निशमन अधिकारी विश्वास मलिक, प्रधानाचार्य अतुल गोस्वामी, मुकेश कुमार, बागेश्वर त्यागी, कुंदन झा, अमरजीत, तरुण, गय्यूर, ललित आदि शामिल रहे तथा बताए गए उपायों को हर किसी के लिए उपयोगी बताया।