स्वीप के अंतर्गत ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिए किया जा रहा है प्रेरित व दिलाया गया सकंल्प
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार जनपद बागपत में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान हेतु अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप बागपत टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक राजेश पंत के पर्यवेक्षण में जिले में विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाताओं को मतदान तिथि के विषय में जागरूक किया गया और उनको मतदान करने का संकल्प भी दिलाया गया। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न तकनीकी एप एवं ऑनलाइन सुविधाओं की भी जानकारी दी गई।
स्वीप जागरूकता कार्यक्रमों के जिला समन्वयक अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि ,सभी विभाग मतदाता जागरूकता केंद्रित कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक हो रहे हैं। कार्यक्रमों की रिपोर्ट को स्वीप बागपत एप पर अपलोड किया जा रहा है।