मारहरा क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल आईटीबीपी के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन।

-रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। जनपदीय पुलिस द्वारा थाना मारहरा क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल आईटीबीपी के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 26.03.2024 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा अर्द्धसैनिक बल (आईटीबीपी) के साथ थाना मारहरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिवारी, हजरतनगर, नगला ककरेट, इस्लामपुर पीली, तथा कस्बा मारहरा में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आमजन को भयमुक्त/निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।