आरटीओ प्रशासन महिन्द्र बाबू ने बिना हैलमेट वालों के काटे चालान कई गाड़ियों के कागजात पूर्ण न होने पर की सख्त कार्रवाई
सहारनपुर। यातायात माह की जागरूकता को चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जगह-जगह चैकिंग अभियान चलाया और स्कूटी पर सवार स्कूली बच्चों समेत कई गाड़ियों के चालान काटे।
शासन के निर्देश पर नवम्बर माह में यातायात नियमों की जागरूकता को परिवहन विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी करने में लगे है और बिना हैलमेट व गाड़ी के पूर्ण दस्तावेज न लेकर सड़कों पर गाड़ियों का संचालन कर रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली रोड पर परिवहन विभाग के अधिकारी सड़कों पर उतरे और विभिन्न जगहों पर जबरदस्त चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई स्कूली बच्चें बिना हैलमेट के सड़कों पर वाहन चलाते नजर आये, जिनके खिलाफ हैलमेट न पहनने पर उचित कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया। चैकिंग के दौरान आरटीओ प्रशासन महिंद्र बाबू गुप्ता पूरी तरह मुस्तैद नजर आये। उन्होंने स्कूली गाड़ियों, बस, बाईक व स्कूटी सवार चालकों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया। उन्होंने ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जो बिना हैलमेट के बेखौफ होकर सड़कों से गुजर रहे थे। यही नहीं कई स्कूली गाड़ियों व बसों में कागजातों की कमियां पायी गयी। इस दौरान कई स्कूली बच्चे बिना लाइसेंस स्कूटी व बाईक चलाते हुए नजर आये। जिनका मौके पर चालान काटकर कड़ी हिदायत दी कि वह सड़कों पर वाहनों का संचालन करें, तो हैलमेट अवश्य पहने और गाड़ियों के कागजात पूर्ण रखे। इस दौरान उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को भी चेतावनी कि वह बच्चों की सुरक्षा के लिए हैलमेट अवश्य पहनने पर जोर दें और ड्राईविंग लाइसेंस भी जरूर करायें, ताकि वह किसी भी परेशानी से बच सकें। उन्होंने वाहन स्वामियों को सचेत किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।