महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर समाज को करें नई दिशा प्रदान

महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर समाज को करें नई दिशा प्रदान

सैनी महापंचायत ने मनाई ज्योतिबा फुले व डा. भीमराव अंबेडकर जयंती

रिपोर्ट–भवानी सैनी

बेहट (सहारनपुर) सैनी महापंचायत संगठन द्वारा क्षेत्र के गांव सलेमपुर गदा में कार्यक्रम आयोजित कर  महात्मा ज्योतिबा फुले व बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों से महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर समाज को नई दिशा प्रदान करने का आह्वान भी किया। 
रविवार को सैनी  महापंचायत संगठन द्वारा क्षेत्र के गांव सलेमपुर गदा में  आयोजित  कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबा फुले एंव बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने हमेशा समाज के दबे कुचले वर्ग के हितों के लिए काम किया है हमारा दायित्व है कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को नई दिशा प्रदान करने का काम करें। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सुखदेव सैनी, जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी, जिला सचिव दीपक सैनी, जिला मंत्री समय सिंह सैनी, प्रधान पंकज सैनी, सुबोध सैनी, संजीव सैनी, संदीप सैनी, रजत सैनी, नीरज सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सैनी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।