रक्तदान से किसी एक को मिलता हैं जीवन दान:- प्रियंवदा
![रक्तदान से किसी एक को मिलता हैं जीवन दान:- प्रियंवदा](https://upno1news.com/uploads/images/2023/08/image_750x_64cbf8afd16fc.jpg)
शिविर में 51 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
ग्राम रसूलपुर में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
बेहट ( सहारनपुर)सामाजिक संस्था समर्पण की फाउंडर एवं प्रमुख समाजसेवी श्रीमती प्रियंवदा राणा ने कहा कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद को जीवन दान मिलता है। यह बात उन्होंने बृहस्पतिवार को विकास खंड साढौली कदीम अंतर्गत ग्राम रसूलपुर में फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स एवं समर्पण संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर कई बिमारियों की चपेट में आने से बच जाता है। उन्होंने कहा हम सबको समय-समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए जिससे किसी न किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बच सकती हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमांशु सैनी ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होने कहा कि फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स एवं समर्पण संस्था प्रतिवर्ष अनेक शिविर लगा रक्तदाताओ को रक्तदान के लिए जागरूक कर प्रोत्साहित करती है। रक्तदान रूपी इस महायज्ञ में 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से ओमकुमार, डा माहिर पठेड ,डा मनीष ,तेजपाल, रविन्द्र कुमार, अरविंद कुमार, सोमपाल सिंह, ललित कुमार, पुनीत कुमार, टीनू धीमान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मनीष सैनी, डॉ. अश्वनी मित्तल, प्रिंस, अंकित चौहान, प्रीति गुप्ता, प्रमिल, पुनीत, महिपाल सैनी, मांगेराम, जयसिंह, मोहनलाल, मोहित सैनी, अनिल सैनी, रोहित रवि सैनी रिंकू चौधरी मंजीत चौधरी आर्यन सैनीआदि का विशेष योगदान रहा।