उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं एवं व्यापारी सदस्यों द्वारा दानवीर भामाशाह की जन्म जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।

उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं एवं व्यापारी सदस्यों द्वारा दानवीर भामाशाह की जन्म जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं एवं व्यापारी सदस्यों द्वारा आज दिनांक २९-६-२०२४दिन शनिवार को मनाई जाने वाली महान दानवीर भामाशाह की जन्म जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाई जाने वाली जन्म जयंती के उपलक्ष में आज जिला प्रशासन एटा द्वारा माननीय जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेड सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी के साथ साथ अपर जिलाधिकारी, सीडीओ तथा वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी सुशील कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, एम एल सी आशु यादव, एटा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती सुधा गुप्ता आदि महानुभाव तथा एटा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्यों के साथ अनेक समाजसेवी बंधुओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रदीप गुप्ता भामाशाह द्वारा महान दानवीर भामाशाह की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से बाहर से एक कीर्तन मंडली को भी बुलाया गया। कार्यक्रम को अनेक वक्ताओं द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा महान दानवीर भामाशाह जी के त्यागशील चरित्र को सत सत नमन किया गया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यापार मंडल पदाधिकारिओं में मुख्यरूप से राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले, कल्लू मियां, राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वैलर्स, संजीव कुमार वार्ष्णेय बंटी बाबू, अतुल राठी, डेविड जैन, कैलाश जैन, अमित गुप्ता, संजीव जैन, प्रसून वार्ष्णेय, आदित्य मित्तल, विशन वार्ष्णेय, कपिल गुप्ता, प्रदीप भामाशाह, गणेश वार्ष्णेय मंत्री, उमेश प्रताप सिंह, आनंद सर्राफ, साबिर मियां, जावेद आलम, तनवीर अन्ना खान, शरद गुप्ता, दीपक वार्ष्णेय, विनायक गुप्ता सहित अनेकों पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्यों ने भाग लिया।