हिन्दू नगर में निशुल्क दवा, स्वास्थ्य चिकित्सा व लगाया गया जांच शिविर
ब्यूरोब रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। बजरंग दल के तत्वधान में सेवा बस्ती हिन्दू नगर में निशुल्क दवा, स्वास्थ्य चिकित्सा व जांच शिविर लगाया गया सकीट तिराहा जी. टी. रोड़ हिन्दू नगर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विश्व हिन्दू परिषद्/बजरंग दल ने निशुल्क दवा वितरण,स्वास्थ्य चिकित्सा व रक्त जांच शिविर लगाया। शिविर का शुभारंभ सुधा गुप्ता अध्यक्षा नगरपालिका एटा ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। शिवांग गुप्ता जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद् ने बताया 24 जून से 30 जून तक बजरंग दल सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, सेवा, सुरक्षा, संस्कार के ध्येय के अनुरूप बजरंग दल सेवा बस्तियों में चिकित्सा शिविर, मंदिर परिसरों की सफ़ाई, रक्तदान जैसे सेवा कार्य करता है। डा. उत्तम सिंह, प्रियांशु फार्मासिस्ट, निलेश राजपूत लैब टेक्नीशियन तथा सुभाष स्टाफ नर्स आदि ने मरीजों को रक्त जांच कर उपचार दिया। मुकेश राठौर, राजेश चौहान, वीर पाल शर्मा, नितिन गुप्ता, नरेंद्र सिंह गिहार, सदानंद गिहार, आशुतोष सिंह तोमर, अंकित बघेल, आशीष पंडित, अर्चित, राजू आदि बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।