समस्त व्यापार मंडल पदाधिकारिओं के साथ नगर पालिका परिषद चेयरमैन एटा श्रीमती सुधा गुप्ता ने भी जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीज असहायों को फल आदि सामान किया वितरण।

समस्त व्यापार मंडल पदाधिकारिओं के साथ नगर पालिका परिषद चेयरमैन एटा श्रीमती सुधा गुप्ता ने भी जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीज असहायों को फल आदि सामान किया वितरण।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारिओं द्वारा आज महान दानवीर भामाशाह की जन्म जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। महान दानवीर भामाशाह के सेवाभावी महान आदर्श का अनुगमन करते हुए उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारिओं द्वारा जिला चिकित्सालय एटा पहुंचकर बीमार असहाय लोगों को फल आदि का वितरण किया गया। समस्त व्यापार मंडल पदाधिकारिओं के साथ श्रीमती सुधा गुप्ता नगर पालिका परिषद चेयरमैन एटा ने भी जिला चिकित्सालय एटा पहुंचकर मरीज असहायों को फल आदि सामान का वितरण किया। फल आदि सामान का वितरण करने वाले व्यापार मंडल पदाधिकारिओं में मुख्यरूप से राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले, कल्लू मियां, राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वैलर्स, संजीव कुमार वार्ष्णेय बंटी बाबू, अतुल राठी, डेविड जैन, कैलाश जैन, अमित गुप्ता, संजीव जैन, प्रसून वार्ष्णेय, आदित्य मित्तल, विशन वार्ष्णेय, कपिल गुप्ता, प्रदीप भामाशाह, गणेश वार्ष्णेय मंत्री, उमेश प्रताप सिंह, आनंद सर्राफ, साबिर मियां, जावेद आलम, तनवीर अन्ना खान, शरद गुप्ता, दीपक वार्ष्णेय, विनायक गुप्ता आदि पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्य थे।