प्रधान पर 61 लाख 20 हजार रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस के सामने ने किया धरना प्रदर्शन।
रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली ।वि0क्षे0 अंतर्गत एक ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्राम विकास कार्यों में की गई धांधली व भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया है और मामले में प्रधान पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। बता दे कि मंगलवार को करीब 12: बजे महाराजगंज तहसील व ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम ज्योना निवासी छेदीलाल ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए बताया कि ज्योना ग्राम प्रधान ने ग्राम के विकास कार्यों में 61 लाख ₹20000 का गबन किया है जिसको लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को मामले का शिकायती पत्र दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्राम प्रधान पर कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए कहां की जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच टीम पहुंची थी जांच टीम ने 61 लाख ₹20000 का घोटाला पकड़ा है लेकिन अभी तक ग्राम प्रधान पर ना तो कोई कार्रवाई हुई है। ना ही मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा वही ग्राम प्रधान पर आरोप है कि ग्रामीणों को डरा धमका भी रहा है।