घर से फल लेने गए पुत्र का शव देख  माता पिता सहित परिजनों में मचा कोहराम

घर से फल लेने गए पुत्र का शव देख  माता पिता सहित परिजनों में मचा कोहराम

रमेश बाजपेई 
बछरावां रायबरेली। कस्बे के राजामऊ रोड के रहने वाले अविरल मिश्रा का शव 30 घंटे बाद हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुनावर कमंगरपुर मजरे नवीगंज मे कदम पुलिया के पास से बरामद हुआ। शव बरामद होते ही घर में कोहराम मच गया। कस्बे से सटे हुए राजामऊ रोड का रहने वाला अविरल मिश्रा 25 व पुत्र सुरेंद्र मिश्रा रविवार की रात 10 बजे के करीब घर से फल लाने को कह कर निकाला था, परंतु जब देर रात तक वापस नहीं आया तो उसके बड़े भाई प्रशांत मिश्रा ने उसे फोन कर पूछा, तो उसने बताया कि बस थोड़ी देर में लौट रहे हैं। उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ हो गयाl परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद उसकी मोटरसाइकिल बछरावां -शिवगढ़ मार्ग पर शारदा नहर के पास खड़ी मिली थी।इससे यह कयास लगाया जा रहा था, कि अविरल शारदा नहर में कहीं डूब तो नहीं गया है। इसी को लेकर सोमवार को पूरा दिन बछरावां थाने की पुलिस, एसडीआरएफ एवं गोताखोर की टीम को लगाया गया था। परंतु अविरल का कहीं भी पता लगाने में असफल रही। मंगलवार की सुबह लगभग 6: बजे के करीब हरचंदपुर थाना क्षेत्र के नवीगंज गांव के पास कदम पुलिया की झाड़ियों में उसका शव पड़ा ग्रामीणों ने देखा। शव को पड़ा देख हड़कंप मच गया । सूचना पुलिस को दी गई  मौके पर पहुंची बछरावां  एवं हरचंदपुर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और सूचना परिजनों को दी। परिजनों  ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान कीl अविरल की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है।  कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गईl पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस बारे में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।