पुलिस अधीक्षक द्वारा बडे पैमाने पर निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को किया गया स्थानांतरित

पुलिस अधीक्षक द्वारा बडे पैमाने पर निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को किया गया स्थानांतरित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।जनपद पुलिस को चुस्त दुरस्त बनाए रखने तथा कार्यों में सजगता व सतर्कता बनाए रखने के उद्देश्य से बडे पैमाने पर निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं।स्थानांतरित हुए निरीक्षकों व उप निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि, अपने-अपने नवनियुक्त स्थान पर तत्काल आमद कराना सुनिश्चित करें।साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि,ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो। 

स्थानांतरित किए गए निरीक्षक ओमप्रकाश आर्य को बिनौली के स्थान पर खेकड़ा थाने में इसी पद पर भेजा गया है जबकि, मधुर श्याम को खेकड़ा थाने के निरीक्षक अपराध के बदले बडौत थाने में इसी पद की जिम्मेदारी निभानी होगी। वहीं बडौत थाने के इंस्पेक्टर निशान सिंह अब अपराध शाखा में भेजे गए हैं। इंस्पेक्टर ऋचा गौड को पुलिस लाइन से अपराध शाखा का कार्यभार मिला है तथा जितेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से बिनौली में निरीक्षक अपराध के पद पर भेजा गया है। 

उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह परमार, नीलकांत, अनुज कुमार, किशोर कुमार, रंजीत कुमार, दिव्य कुमार, प्रियव्रत आर्य को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी देकर भेजा गया है। एएसपी के वाचक जितेंद्र कुमार को स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है। जहां उपनिरीक्षक नरेश कुमार को डूंडाहेडा पुलिस चौकी प्रभारी के स्थान पर बिनौली थाने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है वहीं उपनिरीक्षक कृपेंद्र सिंह को थाना बिनौली से पुलिस लाइन भेजा गया है।