एसपी की जीरो टॉलरेंस नीति: दो उपनिरीक्षकों को किया निलम्बित

एसपी की जीरो टॉलरेंस नीति: दो उपनिरीक्षकों को किया निलम्बित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने सहित विभिन्न आरोपों के चलते दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया है।देर रात की गई सख्त कार्यवाही की सूचना तथा एसपी की जीरो टोलरेंस नीति के चलते एकबार फिर कार्य के प्रति सावधानी के साथ ही तेजी आने की संभावना व्यक्त की जाने लगी है। 

खेकड़ा थानांतर्गत उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार  व दोघट थाने में तैनात एसआई संजीव कुमार को विवेचना में लापरवाही बरतने, नियमानुसार साक्ष्य संकलित न करने व कर्तव्य पालन में लापरवाही,अकर्मण्यता,स्वेच्छाचारिता व उदासीनता बरतने के फलस्वरुप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि, ऐसा कोई कृत्य न करें ,जो विधि के प्रतिकूल हो। विधि के प्रतिकूल कृत्य व तथ्य संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।