बाबूजी का बंटवारा फिल्म ने रिलीज होते ही मचाई धूम, पारिवारिक जीवन पर सही उद्देश्य तथा शिक्षाप्रद कहानी

बाबूजी का बंटवारा फिल्म ने रिलीज होते ही मचाई धूम, पारिवारिक जीवन पर सही उद्देश्य तथा शिक्षाप्रद कहानी

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। हरियाणवी तथा देशी फिल्म क्षेत्र में जनपद के प्रमुख कलाकार व फिल्म निर्माता सुरेन्द्र मलनिया और विकास मलनिया की बहुप्रतीक्षित फिल्म 15 सितम्बर को रिलिज हो गयी। 

सुरेन्द्र मलनिया द्वारा इस फिल्म को एक्टर विकास मलनिया ऑफिशियल यू-टयूब चैनल पर रिलिज किया गया है। बागपत के एक दर्शकों ने बताया कि, बाबूजी का बंटवारा ,एक सही उद्देश्य वाली पारिवारिक फिल्म है, जिसमें परिवारों में चल रहे आज के मौजूदा हालात को दर्शाया गया है। कहा कि, फिल्म में सुरेन्द्र मलनिया, विकास मलनिया, रिमसा अल्वी, यश मलनिया, संजु पंवार व वर्षा चौधरी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।

सुरेन्द्र मलनिया ने कहा कि, फिल्म का मुख्य उद्देश्य बच्चों को माता-पिता के प्रति जिम्मेदारी का अहसास दिलाना है। कहा कि ,माता-पिता अपना सम्पूर्ण जीवन बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए कार्य करते हैं और जब बुढ़ापे में उनको अपने बच्चों की जरूरत पड़ती है ,तो माता-पिता बच्चों को बोझ लगने लगते हैं। सुरेन्द्र मलनिया ने कहा कि ,उनको उम्मीद है कि हमारी फिल्म, बाबूजी का बंटवारा, लोगों को एक सकारात्मक सोच प्रदान करेगी और माता-पिता और बच्चों के मध्य मधुर सम्बन्ध स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान करेगी।