विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत  रामपुर मनिहारन में कार्यशाला आयोजित

विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत   रामपुर मनिहारन में कार्यशाला आयोजित

सहारनपुर,

 मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक के आदेशानुसार विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत तहसील रामपुर मनिहारन में मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ सहारनपुर द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान संगीता राघव उपस्थित हुई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ0 शिवांका गौड़ तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 अजीत राठी उपस्थित रहे।

 उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने कहा की हमें अपने व्यवहार को संयमित रखना चाहिए तथा जो कुछ हमारे पास है उसका धन्यवाद कर मानसिक रूप से स्वस्थ रहना चाहिए।

 कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ से अंशिका सिंह द्वारा मानसिक रोग के अलग-अलग लक्षणों व समस्याओ के निदान पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा बताया कि अवसाद एक ला इलाज बीमारी नही है। इस विषय पर जानकारी देते हुए डॉ0 अजीत राठी ने बताया की लोगों को आपस में बातचीत करते रहना चाहिए। नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य डॉ0 शिवांका गौड़ ने बताया कि मानसिक समस्याआंे से सम्बन्धित भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता ज्यादा से ज्यादा से आवश्यक है। 

 कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम से विभु प्रताप, हरवेन्द्र कुमार तथा 100 से अधिक जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।