24 सालों से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया और साथ ही एक गोकश को भी गिरफ्तार किया

24 सालों से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया और साथ ही एक गोकश को भी गिरफ्तार किया

सहारनपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ,विपिन ताड़ा,अपर पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सूरज राय के दिशा निर्देशों के चलते इस समय अपराधियों पर जनपद पुलिस की तेज तर्रार कार्यवाही लगातार जारी है।थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने स्वम अपनी पुलिस टीम सब मदनपाल,दीप चंद एवम अन्य पुलिस दल के सहयोग से गौकशी के मामले में फरार चल रहे एक और गौकश अमजद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम देवला को भी गिरफ्तार कर लिया है।जबकि गौकशी के मामले में इसी गैंग के पांच गौकश पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रईश अहमद ने 24 साल से फरार चल रहे,राजू पुत्र बंशीलाल निवासी ग्राम सलूनी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।बता दें,कि माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त राजू की सम्पत्ति के कुर्की के आदेश के बाद ही इसकी गिरफ्तारी हुई।और यही नहीं थाना कुतुबशेर प्रभारी सूबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर खूब सिंह ने भी आज बाईक चोरी के मामले में फरार चल रहे,वाहन चोर शारिक पुत्र शमशाद निवासी एकता कालोनी को कल्पना तिराहे से किया गिरफ्तार।और यही थाना गागलहेडी प्रभारी सुनील नेगी के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने वांछित चल रहे अभियुक्त विकास पुत्र शेर सिंह को किया गिरफ्तार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।