भदोही अग्निकांड में झुलसी शिवांगी व नित्या की ईलाज के दौरान वाराणसी के चिकित्सालय में हुई मृत्यु

औराई दुर्गा पूजा पंडाल में अब तक हुई कुल 14 मृत्यु  13वीं मृतका शिवांगी व 14वीं नित्या की इलाज के दौरान हुई मृत्यु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को संबल देने की ईश्वर से की प्रार्थना

भदोही अग्निकांड में झुलसी शिवांगी व नित्या की ईलाज के दौरान वाराणसी के चिकित्सालय में हुई मृत्यु

भदोही भदोही के औराई ‌दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड में अद्यतन जानकारी के संदर्भ में मेडिकल टीम प्रशासन वाराणसी ने बताया कि 13वीं मृतका शिवांगी गौतम पुत्री उमेश कुमार उम्र-18,निवासी-पुरुषोत्तमपुर औराई,बर्न 60%, मृत्यु-सर सुन्दर लाल BHU,11अक्टूबर 1:30 अपराह्न एवं 14 वीं मृतका नित्या पुत्री संजय,उम्र 1 वर्ष, राजापुर औराई,मृत्यु ट्रामा सेंटर BHU,बर्न 50%से 

अधिक जल चुकी थीं। दोनों का विगत दिनों से पूरी चिकित्सा टीम तत्परता के साथ इलाज कर रही थी,लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद भी उनको बचाया नहीं जा सका।

जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में ईश्वर से साहस संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।