बाजारों में स्वच्छता रखना हमारा कर्तव्य है। अगर बाजार स्वच्छ होगा व्यापारी का प्रतिष्ठान स्वच्छ होगा विवेक मनोचा
सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल नगर इकाई द्वारा स्वच्छता के विषय पर स्थानीय व्यापार भवन रेलवे रोड पर आयोजित की गयी। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त राजेश यादव ने कहा कि स्वच्छता हमारा
धर्म है। बाजारों में स्वच्छता रखना हमारा कर्तव्य है। अगर बाजार स्वच्छ होगा व्यापारी का प्रतिष्ठान स्वच्छ होगा तो निश्चित रूप से ग्राहक बाजार की ओर आकर्षित होंगे और व्यापारी के व्यापार में उन्नति होगी।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि व्यापारी का प्रतिष्ठान उसके लिए मंदिर के समान है और ग्राहक भगवान का रूप है। व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को सदा स्वच्छ रखना चहता है किन्तु नगर निगम की जिम्मेदारी बनती है कि वह बाजारों से समय से कूड़ा उठवायें और बाजारों में समय से सफाई करायें आने वाले दिनों में त्योहारों का सीजन है, और इस समय बाजारों में सफाई की बहुत अधिक जरूरत है। व्यापार मण्डल सदा समाज एवं राष्ट्रहित के सभी कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भागेदारी करता है।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बोलते हुए नगर कोतवाल नीरज सिंह एवं इंसपेक्टर सदर प्रभाकर कैंतुरा ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में दीपावली, छठपूजा, भैयादूज जैसे त्योहार हैं। बाजारों में अधिक भीड़ रहेगी इसलिए प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को मजबूतर किया जायेगा जिससे बाजारों में जाम न लग सके। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापारियों की सुरक्षा के दायित्व का निर्वहन पूर्ण रूप से किया जायेगा। बैठक का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक गुलशन अनेजा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर कोतवाली प्रभारी नीरज सिंह, सदर प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री सुरेन्द्र मोहन चावला, पाली कालडा, कार्यक्रम संयोजक गुलशन अनेजा, सहसंयोजक दीपक खेड़ा, पार्षद पुनीत चौहान, यशपाल मैनी, आर.के.मल्होत्रा, राजेन्द्र गुप्ता, किशन लाल ठक्कर, राजपाल सिंह, राजीव मदान, सूरज ठक्कर, रवि टण्डन, मदन लाम्बा, नरेश कुमार, भरत मिगलानी, डी.के.गुप्ता, संजय गुप्ता, अनुभव शर्मा, सुधीर मिगलानी, नीरज जैन, अनिल गुप्ता, अनिल चोपड़ा, हरप्रीत सिंह, चौ.ओमवीर, सेठपाल सिंह, ललित पोपली, मुकेश दत्ता, पुरूषोत्तम सिंह, रोबिन मोंगा, ऋषिराज धींगड़ा, महेश पाहवा आदि व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।