चोरों के हौसले बुलंद नहीं प्रशासन का खौफ

 चोरों के हौसले बुलंद नहीं प्रशासन का खौफ

सुल्तानपुर मे आए दिन चोरी की घटना देखने को मिल रही है

अभी तक चोरों सिर्फ ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाते थे लेकिन अब उनका इतना मनोबल बढ़ गया कि अब सरकारी सामानों पर नुकसान पहुंचाने लगे हैं

धनपतगंज ब्लॉक के बरासिन ग्राम सभा के पंचायत भवन में हुई चोरी

 चोरों ने पंचायत भवन में लगभग 130000 का सामान पर किया हाथ सफा 

 अब सवाल यह उठता है की पुलिस रात में गश्त कैसे करती है

 हर ग्राम सभा में रात को गश्त करती है लेकिन उसके बावजूद चोरों को रोक ने में नाकाम साबित हो रही हैं पुलिस..?

सुल्तानपुर की पुलिस अभी तक चोरों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए

 इसलिए सुल्तानपुर के चोरों के हौसले आए दिन बुलंद होते हैं नजर आ रहे हैं

 सुल्तानपुर ब्लॉक धनपतगंज क्षेत्र ग्राम सभा बरासिन मे बने पंचायत भवन मे हुई चोरी। प्रधान के द्वारा बताया गया कि मैं प्रतिदिन मार्निंग वाक पर पंचायत भवन की तरफ निकलता हूं जब मैं सुबह पंचायत भवन पहुंचा तो पंचायत भवन गेट का ताला टूटा मिला जब मैं अंदर गया देखा तो 2 बैटरी और लैपटॉप नहीं था।वंही प्रधान के द्वारा बताया गया कि लगभग 130000 रूपये का सामान चोरी हुआ है। वही ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि 2 माह पहले चोरी के इरादे से कुछ नकाबपोश आए थे जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए लेकिन चोरी में उस समय वह असफल रहे। और उस समय भी मैंने एक अप्लीकेशन अपने वल्लीपुर चौकी पर दिया लेकिन उसकी कोई कार्रवाई नहीं की गई और सीसीटीवी की फोटोस भी मैंने दिया। अब सवाल यह उठता है कि अगर प्रशासन समय रहते उस नकाबपोश ओं को धर दबोचा ने में कामयाब होती तो आज सरकारी संपत्ति की क्षति ना होती। अब सवाल यह उठता है कि सुल्तानपुर मे आए दिन चोरी की घटना देखने को मिलती है उसके बावजूद प्रशासन द्वारा अभी तक चोरी करने वालों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है वहीं पुलिस के द्वारा हर ग्राम सभा में रात को गश्त किया जाता है उसके बावजूद भी चोरी हो जाती है तो सवाल तो पुलिस के ऊपर उठता ही है आखिरकार जब पुलिस ग्रामसभा में गश्त करती है उसके बावजूद चोरी हो जाती है तो ऐसे गश्त करने से जनता को क्या फायदा हो रहा है। वही चोरों अभी तक ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाते थे लेकिन अब उनका इतना मनोबल बढ़ गया कि अब सरकारी सामानों पर नुकसान पहुंचाने लगे हैं