पुलिस ने किया चरस तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ सरगना समेत चार तस्कर गिरफ्तार, अवैध चरस बरामद गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने दिया 25000/हजार नक़द इनाम

सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्करो की जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन।

पुलिस ने किया चरस तस्कर गिरोह का भंडाफोड़  सरगना समेत चार तस्कर गिरफ्तार, अवैध चरस बरामद  गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने दिया 25000/हजार नक़द इनाम

ब्यूरो रिपोर्ट 

सहारनपुर। थाना मिर्जापुर व बिहारीगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय चरस तस्कर गिरोह के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.450 किग्रा चरस बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। चरस तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 25 हजार रूपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। एसपी देहात सागर जैन आज पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए चरस तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि थाना बिहारीगढ़ व मिर्जापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय चरस गिरोह के सरगना सलीम पुत्र हनीफ, नवाब पुत्र अब्दुल रहीम, रसालु पुत्र मजीद निवासीगण मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर, लियाकत पुत्र नूर निवासी ग्राम टोल्ली को सूचना के आधार पर ग्राह बहलोलपुर कोठड़ी के निकट धौलाकुआं चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3.450 किग्रा चरस बरामद कर कर ली। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि दबोचे गए आरोपी नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व हरियाणा में चरस तस्करी का काम करते थे और सलीम विगत काफी समय से तस्करी के धंधे में संलिप्त है और वह एक गिरोह भी चला रहा था। उन्होंने बताया कि सलीम आम के बागों को ठेके पर लेने का काम करता है और इसी की आड़ में वह चरस की तस्करी का धंधा भी कर रहा था। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी सलीम जेल जा चुका है और इसके गिरोह को भी पंजीकृत कर लिया गया है। दबोचे गए आरोपियों ने बताया कि वह सभी अशिक्षित हैं और मजदूरी का काम करते हैं। कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में वह तस्करी का काम कर रहे थे। आरोपी नेपाल से चरस को तस्करी कर उत्तर प्रदेश हरियाणा, उत्तराखंड सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में चरस को अधिक दाम में बेचने का काम करते हैं तथा मुनाफे को आपस में बांट लेते हैं। सलीम ने बताया कि कुछ माह पूर्व उनका माल उत्तर प्रदेश में जनपद महाराजगंज में एनसीबी की टीम द्वारा पकड़ लिया गया है जिसका मुकदमा चल रहा है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 25 हजार रूपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। नशा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी बिहारीगढ़ विनोद कुमार, थानाध्यक्ष मिर्जापुर मनोज कुमार, उपनिरीक्षक विनीत चौधरी, भूपेश शर्मा, नरेश सिंह सहित थाना पुलिस मौजूद रही।