जेपी पब्लिक स्कूल का त्रिदिवसीय खेल महोत्सव सम्पन्न | विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार, ट्राफी व शील्ड देकर किया गया सम्मानित
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | जेपी पब्लिक स्कूल का त्रिदिवसीय खेल महोत्सव आज पुरस्कार व ट्राफी वितरण के साथ संपन्न हो गया | इस अवसर पर स्कूल के निदेशक मंडल के गौरव शर्मा, श्रीमती शरण व अभिषेक शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर खिलाड़ियों के भीतर उत्साह और उमंग भरते हुए तीसरे दिन के खेलों का आगाज किया |
लोग जंप - सनियर गर्ल्स में प्रथम वंशिका तोमर, द्वितीय वर्षा तृतीय- खुशी तोमर, सीनियर बॉएज में प्रथम-उज्ज्वल, द्वितीय- अर्पित नैन, तृतीय- आर्यन राठी रहे |
• वन लैग रेस के सीनियर गर्ल्स में प्रथम मुस्कान, द्वितीय- दिव्या तृतीय साक्षी, सीनियर बॉएज मे प्रथम वंश, द्वितीय प्रशांत, तृतीय आर्यन तोमर ने प्राप्त किया |स्कीपिंग रेस- सीनियर गर्ल्स मे प्रथम- मोना, द्वितीय- अदिति, तृतीय- शिवि रही | वहीं बॉएज में प्रथम प्रिंस द्वितीय श्रेष्ठ, तृतीय वंश घोषित किए गए।50 मीटस रेस- सीनियर गर्ल्स में प्रथम वसु, द्वितीय- अदिति, तृतीय- अंशिका, सीनियर बॉएज मे प्रथम- लव, द्वितीय अर्पित तोमर तृतीय स्थान दिपांशु का रहा |
हार्डल रेस के सीनियर गर्ल्स में प्रथम अपेक्षा, द्वितीय-लवी, तृतीय- इशिका, सनियर मे प्रथम- आर्यन दांगी, द्वितीय देवराज तृतीय स्थान नैतिक को मिला |
बॉएज़ की 100 मीटस रेस- सीनियर बॉएज मे प्रथम-वंश, द्वितीय- विराट, तृतीय- ऋितिक, सीनियर गर्ल्स में प्रथम अनन्या, अक्षरा द्वितीय श्रेया, तृतीय- किरन तथा डिसकस थ्रो के सीनियर बॉएज में प्रथम तनिष्क, द्वितीय- देवांश तृतीय- आर्यन वहीं सीनियर गर्ल्स में प्रथम- अविका द्वितीय-दिशा, तृतीय- वर्षा शॉट पुट सीनिय बॉएज में प्रथम अभय द्वितीय देवांश तृतीय- आशुतोष रहे जबकि सीनियर गर्ल्स मे प्रथम- अनन्या द्वितीय-पलक, मानसी, तृतीय- वर्णिका • 800 मीटस रेस में सनियर बॉएज- प्रथम आरोष द्वितीय अर्पित तृतीय- अनमोल को घोषित किया गया |
तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर चैनाब हाउस प्रथम स्थान पर रहा, द्वितीय स्थान पर झेलम हाउस तथा तृतीय स्थान पर गेजस विजयी रहा। स्कूल की निदेशिका श्रीमती शरण शर्मा , निदेशक गौरव शर्मा व अभिषेक शर्मा ने विजित खिलाड़ियों को मैडल, ट्राफी, शील्ड व अन्य आकर्षक पुरूस्कारों से सम्मानित किया |