बैंक से लिए ऋण को समय से चुकता करने वाले को मिलता है योजनाओं का बेहतर लाभ : राज सिंह

बैंक से लिए ऋण को समय से चुकता करने वाले को मिलता है योजनाओं का बेहतर लाभ : राज सिंह

केनरा बैंक द्वारा इदरीशपुर में पौने दो करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र ग्राहकों को सौंपे

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। केनरा बैंक द्वारा इदरीशपुर गांव में किसान क्रेडिट कैंप एवं वसूली जागरूकता अभियान में एजीएम नाबार्ड प्रमोद कुमार शर्मा ने बैंको से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी। वहीं किसानों को पौने दो करोड़ से अधिक के लोन मंजूरी के पत्र भी ग्राहकों को सौंपे गये |


कार्यक्रम में एजीएम कृषि एवं प्राथमिकता ऋण विभाग ,केनरा बैंक के आगरा स्थित आंचलिक कार्यालय से आए अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि, बैंक ग्राहकों के लिए समय समय पर अनेक लाभकारी योजनाएं देता रहा है,। ग्राहकों को पशु पालन, मधु मक्खी  पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन के अलावा कृषि संबंधी किसान क्रेडिट कार्ड आदि  योजनाओं पर बैंक जरूरत पड़ने पर ऋण देता रहा है, ताकि इस ऋण से ग्राहक अपना खुद का कारोबार कर सकें। 

कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बागपत, राजसिंह ने बताया कि, बैंक से मिलने वाली सुविधाओं का वही व्यक्ति बेहतर लाभ उठा सकता है ,जो बैंक से ऋण के रूप में ली गई रकम, समय पर लौटा दे। बताया कि, कभी कभी ग्राहक बैंक के ऋण को यह समझ कर रोक लेता है कि, यह कभी भी माफ हो सकता है, लेकिन यही सोच ग्राहक की साख खराब कर देती है।कार्यक्रम में 47 बैंक ग्राहकों को एक करोड़ 77 लाख रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे गए। 


इस मौके पर प्रधान हरि पंवार,  शाखा प्रबंधक दोघट विकास सोनकर,  रवि गुप्ता टीकरी, सूजती मयंक ज्योति,  राजेंद्र सिंह, लखन, कुलदीप, सुरेश, संजय, रवि कुमार, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।