आपत्तिजनक फोटो खींचने पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ की कार्यवाही

आपत्तिजनक फोटो खींचने पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ की कार्यवाही

उरई। युवक ने युवती से दोस्ती कर आपत्ति जनक फोटो खींच ली। अब बात न मानने पर आपत्ति जनक फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की दादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित 2 युवकों के खिलाफ ए एस पी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
        कोतवाली जालौन क्षेत्र के एक मोहल्ले के सेवानिवृत्त शिक्षिका ने बताया कि उनकी नातिन के साथ एक युवक ने पहले दोस्ती की। दोस्ती के बाद उसने उसके साथ आपत्तिजनक फोटो खींच ली। आपत्तिजनक फोटो खींचने के बाद वह अनावश्यक दबाव बनाता है तथा न मानने पर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की दादी ने बताया कि युवक व उसके दोस्त ने मिलकर उनकी नातिन की इंस्ट्राग्राम की आई डी हैक कर ली तथा तेजाब डालने की धमकी दे रहा है। पीड़ित की शिकायत पर जब कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़िता की दादी ने घटना की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी से की। ए एस पी के आदेश पर पुलिस आरोपी बाबी निवासी रावतान व गजेन्द्र निवासी दलालनपुरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।