बच्चों के संरक्षण हेतु बनी 1098 नम्बर हेल्पलाइन की जानकारी गांव स्तर तक पहुंचायें : डीएम

बच्चों के संरक्षण हेतु बनी 1098 नम्बर हेल्पलाइन की जानकारी गांव स्तर तक पहुंचायें : डीएम

उरई(जालौन)। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कहा कि बच्चों के संरक्षण के लिए बनी 1098 नंबर हेल्पलाइन की जानकारी गांव स्तर तक पहुंचाएं।  स्कूली बच्चों द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इसमें जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, नगर मजिस्ट्रेट ने हस्ताक्षर किए। चाइल्डलाइन के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को चिकित्सा सहयोग शोषण व दुर्व्यवहार से बचाव आश्रय या पुनर्वासन गुमशुदा बच्चों की खोजबीन भावनात्मक सहायता और मार्गदर्शन तथा कानूनी सहयोग दिया जाता है। चाइल्डलाइन द्वारा वर्ष 2022 में की गई गतिविधियां केस 243 आउटरीच 200 बच्चे 4906 वयस्क 6946 ओपन हाउस कॉल टेस्टिंग 437 की गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य आदि संबंधित मौजूद रहे।