खेमईपुर ग्राम पंचायत में गाँव की महिलाओं और ग्राम प्रधान ने खुद से किया हैण्डवास स्टेशन का निर्माण
जनपद के भदोही ब्लॉक के अन्तर्गत खेमईपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान और महिलाओं के सहयोग से सफल शुरुआत कार्यक्रम संगोष्टि का आयोजन किया गया । सफल शुरुआत कार्यक्रम गावी अन्तर्राटीय वैक्सीन संस्था,हिदुस्तान यूनीलीवर लाइफबॉय एवं ग्रुप एम की एक पहल है यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से संचालित किया जा रहा है इसी क्रम में आज भदोही ब्लॉक के खेमईपुर ग्राम पंचायत में सफल शुरुआत जागरूकता संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि 0 से 02 वर्ष के बच्चो के माता पिता को बच्चो के सफल परिवरिश हेतु जागरूक किया जा रहा है बच्चो के सफल परवरिश के बगैर स्वस्थ्य भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है साबुन और पानी से हाथ धोकर अपने बच्चों को विमारियों से बचा सकते हैं इसी क्रम में सफल शुरुआत कार्यक्रम के क्षेत्रीय समन्यवक श्री मनोज कुमार सिंह ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि शुरुआत के 1000 दिन माँ और बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी है क्योकि इसी दौरान बच्चों के आगे के विकास की शारिरिक और मानसिक विकास की नींव रखी जाती है हम अपने पूरे जिले के और विकास के साथ जब हमारे गाँव के बच्चे सफल होंगे तभी हमारे जिले का सही विकास हो पायेगा इसके लिए मैं सदैव तत्तपर रहूँगा ।सभी माता-पिता जब अपने जीवन में सफल परवरिश की 4 बुनियादी बातो को अपना कर ही अपने बच्चे की सफल परवरिश कर सकते है
सफल शुरुआत कार्यक्रम के जिला समन्वयक कृष्ण मुरारी ने सफल शुरुआत की चार बुनियादी बातो के बारे में विस्तार से बताया
4 बुनियादी बातें निम्नलिखित हैं -
1- बीमारियों से बचाव
संपूर्ण टीकाकरण (ब) खास मौकों पर साबुन से हाथ धोना
2- समय से उचित पोषण (अ) 6 माह तक सिर्फ मां का दूध (ब) 6 माह के बाद ऊपरी आहार
3- शुरुआती विकास से जुड़ी गतिविधियां(अ) बच्चों के साथ समय बिताएं, (ब) बच्चों के साथ खेले बोले
4- पालन पोषण की कुशलता (अ) आपस में बात करें और योजना बनाएं (ब) पिता भी बच्चें देखभाल में हाथ बटाएं
कार्यक्रम मे सफल शुरुआत कार्यक्रम से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अर्जुन चन्द औऱ रामजीत वर्मा व समूह सखी चन्दा देवी के साथ ग्राम पंचायत की महिलाएं उपस्थित रही।