जनवरी में आयोजित पीईटी परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों को नहींं मिला मानदेय, दूसरी की तैयारी

जनवरी में आयोजित पीईटी परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों को नहींं मिला मानदेय, दूसरी की तैयारी

शिक्षकों ने बैठक कर गत परीक्षा के मानदेय की मांग कर घेराव की चेतावनी दी

संवाददाता वरुण भारद्वाज


बागपत | जनपद में विगत 23 जनवरी 22 को संपन्न  हुई पीईटी परीक्षा में पारिश्रमिक की इंतजार करते हुए संतोषजनक उत्तर न मिलने से निराश शिक्षकों को अब 15 व 16 अक्तूबर में भी टीईटी परीक्षा की ड्यूटी के लिए तैयार रहना होगा |


दूसरी पीईटी परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर  को दो पालियो में डयूटी  करने की सूचना पर शिक्षको मे रोष है तथा शिक्षकों ने बैठक कर जनवरी 23 , 2022 को हुई परीक्षा में डयूटी  करने का मानदेय  माँगा | साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही विगत   23 जनवरी में हुई पीईटी परीक्षा  डयूटी का मानदेय नहींं मिला तो,  डीआईओएस का घेराव  किया  जाएगा। बैठक  राजेन्द्र तोमर के आवास पर सत्यपालसिंह की  अध्यक्षता में जितेन्द्र तोमर पूर्व जिला  मंत्री  के सचालन में हुई, जिसमें राजसिह जसबीर शिवकुमार  अनंगपाल राजीव शैलेश  केशोराम  भोपाल आदि शिक्षक मौजूद  थे।