व्यापार मंडल बहसूमा ने बटावली मुख्य मार्ग पर सफाई नहीं होने के संबंध में कराया अवगत

व्यापार मंडल बहसूमा ने बटावली मुख्य मार्ग पर सफाई नहीं होने के संबंध में कराया अवगत

बहसूमा (मेरठ) नगर के बटावली मुख्य मार्ग पर स्थित नालों की सफाई नहीं होने के संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष सिंघल ने बहसूमा अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन में रजिस्ट्री कर नालों की सफाई न होने के कारण वहां रह रहे परिवार और दुकानदारों को मच्छर से उत्पन्न हो रही बीमारियों के शिकार के संबंध में अवगत कराया है। जिसमे उन्होंने 

सेवा में,

         *अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बहसूमा मेरठ।* 

श्रीमान जी आपको अवगत कराना है कि पिछले कुछ दिनों से आपके नगर बहसूमा के बटावली मुख्य मार्ग नव निर्माण नाला बनाया गया था। उसकी सफाई ना होने के करण वहाँ रह रहे परिवार ओर दुकानदारों को मच्छर से उत्पन बीमारीयो का सामना करना पड़ रहा है जिस् कारन् लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है आप भी हमारे व्यापार मण्डल में एक सम्मानित आधिकारी के रूप में कार्यरत है।

 अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि इस प्रकरण पर अपने कर्मचारियों द्वारा इस डिफेंस कालोनी के नाले को जल्द से जल्द सफाई करवाने का कष्ट करे ।आपकी अति कृपा होगी 

धन्यवाद। 

 *निवेदक- आशीष सिंघल समस्त कार्यकारिणी बहसूमा व्यापार मंडल बहसूमा मेरठ।*

रजिस्ट्री कर अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया। वही अधिशासी अधिकारी नवीन राय ने तत्काल समस्या का संज्ञान लेते हुए सफाई कर्मचारी को भेजकर उसका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है।