मलकपुर चीनी मिल के सेंसेटिव एरिया में पहुंचे हमलावर, धारदार हथियारों से बोला हमला, घटना सीसीटीवी में कैद, एक गिरफ्तार

मलकपुर चीनी मिल के सेंसेटिव एरिया में पहुंचे हमलावर, धारदार हथियारों से बोला हमला, घटना सीसीटीवी में कैद, एक गिरफ्तार

•पीएसी को देख हमलावर भागे
•• मिल कर्मियों के साथियों पर हमलावर बुलाने का आरोप
••• अधिकारियों ने स्वयं को अपने आफिस में बंद कर किया सुरक्षित

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | मलकपुर चीनी मिल अधिकारियों पर हुआ जानलेवा हमला | धारदार हथियारों के साथ एक दर्जन से अधिक लोगों ने बोला हमला | बेहद सेंसेटिव एरिया में पहुँच गये थे हमलावर | मिल अध्याशी विपिन चौधरी, गन्ना प्रबन्धक मुकेश मलिक, एचआर देवेश त्यागी, उप महाप्रबंधक वाणिज्य विजय जैन, गन्ना अधिकारी भूषण ने खुद को अपने ऑफिस में बन्द कर किया सुरक्षित | गेट बंद कर अधिकारियों ने किसी तरह खुद को बचाया , जबकि शिफ्ट इंचार्ज गन्ना अधिकारी के साथ की गई जमकर मारपीट | साथ ही केन असिस्टेंट के साथ मारपीट कर मोबाइल भी छीना गया | मिल कर्मचारियों के साथियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप | दूसरी ओर सूचना पर पहुँची पुलिस ने एक हमलावर को किया गिरफ्तार तथा
पीएसी ने पहुँचकर हमलावरों को खदेड़ा | मलकपुर चीनी मिल परिसर की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद |

बताया गया है कि ,मलकपुर चीनी मिल में तीन कर्मचारी सुनील, रितेश और सुधीर मान अपना ड्यूटी प्वाइंट छोड़कर प्लांट के अंदर थे। चीनी मिल अधिकारियों ने गन्ना अधिकारी भूषण को, तीनों कर्मचारियों को ढूंढने के लिए कहा, तो तीनों कर्मचारी उन्हें प्लांट में ही मिले और भूषण ने तीनों को अधिकारियों के पास चलने के लिए कहते ही कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि, उक्त तीनों कर्मचारियों ने 12 से ज्यादा युवकों को बुला लिया। आरोपियों ने चीनी मिल में धारदार हथियारों से प्रवेश कर कई कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। चीनी मिल अधिकारियों ने किसी तरह जान बचाई। 

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियो को खदेड़ा। एक हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हमला करते हुए आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस आरोपियो को तलाश कर रही है। सीओ युवराज सिंह ने बताया कि, मिल सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने इस संबंध में कई लोगों को नामजद व कई अज्ञात में तहरीर दी है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।