धार्मिक स्थल के पास बन रहे डंपिंग यार्ड का काम ग्रामीणों ने रुकवाया
-धार्मिक स्थलों के पास किसी भी कीमत पर डंपिंग यार्ड का निर्माण नहीं होने देंगे-ग्रामीण
निजी संवाददाता
अवनीश शर्मा
थानाभवन – थानाभवन क्षेत्र के गाँव हरड फतेहपुर में धार्मिक स्थलों के पास बन रहे डंपिंग यार्ड का निर्माण ग्रामीणों ने रुकवा दिया है। ग्रामीणों ने बताया की हमने उक्त निर्माण के लियॆ एसडीएम शामली को प्रार्थना पत्र दिया हुआ है। जब तक उक्त प्रकरण की जाँच नहीं होती है तब तक निर्माण नहीं करने दिया जायेगा। विदित हो की ग्राम प्रधान द्वारा गाँव में डंपिंग यार्ड के निर्माण का प्रस्ताव धार्मिक स्थलों के पास सरकारी जमीन पर कर दिया है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है। जिसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम शामली को एक प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए डंपिंग यार्ड धार्मिक स्थलों के पास ना बनाकर गाँव में ही अन्य सरकारी भूमि पर बनवाने की मांग की थी। ग्रामीणों ने बताया की जिस भूमि पर डंपिंग यार्ड बनाया जा रहा है। उस भूमि पर पूर्व में ही बालिकाओं के लिए खेल मैदान का प्रस्ताव कर दिया गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की गाँव में धार्मिक स्थल व आबादी से दूर सरकारी बचत की भूमि है। जिस भूमि पर ग्राम प्रधान व लेखपाल की सांठ-गांठ से ग्राम प्रधान के खास लोगो ने कब्जा किया हुआ है। जिस पर ग्रामीण डंपिंग यार्ड का प्रस्ताव करना चाहते हैं। ग्रामीणों का कहना है की धार्मिक स्थलों के पाँच डंपिंग यार्ड का हम किसी भी कीमत पर निर्माण नहीं होने देगा चाहे इसके लिये उन्हें कुछ भी करना पड़ा तों पीछे नहीं हटेंगे।
इस दौरान कुलदीप सिंह बीडीसी,देविन्दर राणा,मनोज कुमार,विशाल,भानु ,राजेंद्र नाथ ,विनोद कुमार ,ओम कुमार ,पुनीत सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।