नियम विरुद्ध खनन की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई वर्ना आत्महत्या को मजबूर!
किसानों की चेतावनी
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। गांगनौली निवासी किसान सर्वेश, योगेश आदि ने बताया कि उनके खेत के पास से दूसरे किसानों के खेतों से दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर निर्माण के लिए मिट्टी खनन मे नियमों की अनदेखी। शिकायत पर कोई ध्यान न दिए जाने से क्षुब्ध किसान ने चेतावनी दी कि, एक सप्ताह के भीतर जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई नहींं हुई ,तो आत्महत्या को मजबूर होंगे |
बताया कि, नियम विरुद्ध मिट्टी खदान के कारण उनके खेत काफी ऊंचाई पर हो चुके हैं। खनन सात आठ फीट तक किया जा रहा है। इसकी शिकायत चार दिन पूर्व जब थाना पुलिस से की गई, तो उन्हे थाने में बैठा लिया गया था और खनन बराबर चलता रहा। वहीं पड़ोसी किसान भी शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
किसानों ने चेतावनी दी कि, अगर एक सप्ताह के अंदर खनन मामले में जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई न कराई गई ,तो वे परिवार के साथ आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे।