मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ी धज्जियां, नहीं हुई सड़क गड्ढा मुक्त

मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ी धज्जियां, नहीं हुई सड़क गड्ढा मुक्त

बहसूमा। बहसूमा नगर से होकर रामराज को जा रही बदहाल सड़क मरम्मत के लिए अधिकारियों की राह देख रही है इस जर्जर सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है बावजूद इसके कि विभाग की नजर इन सड़कों पर नहीं पड़ रही है। बता दें कि पिछले दिनों ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सड़क को गड्ढा मुक्त करने का फरमान सुनाया था कुछ सड़क की मरम्मत भी हुई लेकिन बहसूमा से रामराज को जा रही हाईवे की हालत वैसी ही रह गयी। लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत भी की गई है लेकिन अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं विभाग के अधिकारियों पर शासन के आदेश का कोई खास असर नहीं हो रहा है क्षतिग्रस्त सड़क राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में भी बेहतर सड़क निर्माण व संपर्क सड़कों को मुख्य मार्ग से जोड़ने और उनके रखरखाव पर प्रतिवर्ष सरकार द्बारा लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन ठेकेदारों एवं विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बदहाली दूर नहीं हो रही है जमीनी हकीकत पड़ताल करने पर खुद सामने आ जाएंगी। क्षतिग्रस्त सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं हल्की बारिश में भी इन गड्ढों में पानी इकट्ठा हो जाता है जिससे राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है आए दिन लोग गिरकर घायल हो जाते हैं।