किसानों के भूमि संबंधी विवाद का हुआ निस्तारण, पुलिस फोर्स के साथ लेकर कराया कब्जा मुक्त
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | बामनोली गांव में दो किसानों के बीच चल रहे भूमि विवाद को न्यायाधीश ने प्रशासनिक अधिकारियों व चकबंदी विभाग से नाप तोल कराते हुए कब्जा मुक्त कराया | इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा |
सालों पूर्व न्यायालय के आदेश पर हुई बामनोली गांव में चकबंदी के दौरान कई किसानों को उनकी पूरी भूमि नहीं मिल सकी थी तथा बहुत से किसान अब भी अधिकारीयों के चक्कर काट रहे हैं | राजवीर उर्फ लाला व तेजपाल पुत्र लाला ,दोनों किसानों के चक एक जगह कटे हुए हैं ,जिनमें तेजपाल पुत्र लाला का रकबा कागजों में अधिक है लेकिन मौके पर जमीन कम थी, उसे पूरा कराने के लिए तेजपाल ने मुकदमा दर्ज कराया था | उसी को संज्ञान लेते हुए आज न्यायाधीश, एडीएम प्रतिपाल चौहान, एसडीएम बडौत सुभाष सिंह, एसीओ चकबंदी अब्दुल रजा सीओ सविरत्न बडौत , कानूनगो चंद्रपाल सिंह, लेखपाल कवरपाल, अमन सिंह, कृपाल, सुभाष, वेदपाल मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और दोनों चकों की नाप तोल कर जमीन पर ट्रेक्टर चलवाकर कब्जा मुक्त कर बीच की डोल बंदी करा कर पीड़ित किसान को कब्जा दिलवाया |