पंच दिवसीय अनुष्ठान के साथ ब्लॉक प्रमुख के सौजन्य से प्रतिमाओं के कराई गई प्राण प्रतिष्ठा
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा |कस्बे में खंड विकास कार्यालय परिसर में स्थित शिव मंदिर में बुधवार को देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई तथा विधि विधान से हवन पूजन का आयोजन हुआ।
खंड विकास कार्यालय परिसर में स्थापित शिव मंदिर काफी प्राचीन हो चुका था। ब्लॉक प्रमुख रश्मि धामा ने उसका जीर्णोद्धार कराया। शनिवार 28 जनवरी को मंदिर में भगवान शिव परिवार, राधाकृष्णन, शनि देव और पुरुषोत्तम श्रीराम व सीता देवी आदि की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ था। पं पंकज शास्त्री ने मंत्रोचार के जरिए अनुष्ठान को पूर्ण कराया।
बुधवार को प्रतिमाओं की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा ने रेलवे रोड और खंड विकास कार्यालय परिसर का भ्रमण किया। हवन में ब्लाक प्रमुख रश्मि धामा और उनके पति प्रमेन्द्र धामा यजमान बने। मंत्रोचार के बीच प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद भंडारा शुरू हुआ। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा में खंड विकास कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य शामिल रहे।