एएसपी ने थाने का निरीक्षण किया, क्षेत्र में गश्त बढाने के निर्देश

संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।एएसपी मनीष कुमार मिश्रा ने शनिवार को बालैनी थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में त्योहारी रजिस्टर, अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये व त्यौहारों पर अधिक सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र में गश्त बढाने की हिदायत दी |
शनिवार को एएसपी मनीष कुमार मिश्रा ने बालैनी थाने पहुँचकर निरीक्षण किया। एएसपी ने थाना अभिलेखों, त्यौहार रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई डेस्क आदि का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि, थाने में आने वाले हर फरियादी के साथ प्रेम भाव से पेश आएं और उसकी समस्या जल्द से जल्द निपटाने के प्रयास करें। कहा कि,त्योहारों का टाइम चल रहा है, इसलिये सभी गाँवों में गश्त बढ़ायें और क्षेत्र के सम्मानित लोगो के संपर्क में रहकर थाना क्षेत्र में शांति बनाने का काम करे |