पंचायत : शराब ठेकाबंदी के लिए दिया दो दिन का अल्टीमेटम, 11 फरवरी से ठेके की खुद तालाबंदी कर धरना देंगे मविकला वासी
गाँव का माहौल खराब होने से बचाने व युवाओं को नशाखोरी से दूर रखने को महिलाएं अग्रणी
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी। क्षेत्र के मविकला गाँव में शराब का ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर गांव के आर्य समाज मंदिर में आयोजित पंचायत में निर्णय लिया गया कि ,10 फरवरी तक अगर ठेका बंद नहींं हुआ ,तो गाँव के ग्रामीण ठेके की तालाबंदी कर उसके बाहर धरना शुरू कर देंगे।
मविकला गाँव मे पिछले 10 दिन से ग्रामीणों और महिलाओं ने शराब का ठेका बंद कराने को लेकर मोर्चा खोला हुआ है। इसी को लेकर गत शाम गाँव के आर्य समाज मंदिर में पंचायत का आयोजन किया गया ,जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और महिलाओं ने भाग लिया। पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि, गाँव में स्थित शराब का ठेका युवाओं का भविष्य बिगाड़ रहा है तथा शराब पीकर कुछ लोग गाँव मे हुड़दंग मचाते हैं |कहा गया कि, गाँव से अगर शराब ठेका बंद नहींं हुआ, तो गांव का माहौल खराब हो जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि, शिकायत के बाद आबकारी अधिकारी गुपचुप जांच करने के लिये आते हैं और उन बिंदुओं पर जांच नहींं करते ,जिसकी हमने शिकायत की है। पंचायत में निर्णय लिया गया कि ,अगर 10 फरवरी तक शराब का ठेका बंद नहींं हुआ ,तो अगले दिन से ग्रामीण ठेके पर तालाबंदी कर उसके बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना शुरू कर देंगे। अगर उसके बाद भी कुछ समाधान नहींं हुआ ,तो सभी ग्रामवासी, महिलाएं और छात्राएं सामूहिक निर्णय लेकर निर्णायक कदम उठाएंगे।
पंचायत में योगेंद्र वैदिक, अंकित उज्ज्वल, शुभम, अमरपाल, मास्टर सुशील कुमार, कमलेश, मीनाक्षी, बबली, पूनम, प्रियंका, ममतेश, निशा, शांति, अमित उज्ज्वल, रामपाल आदि मौजूद रहे |