जहारवीर शिव मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा ,आयोजन से पूर्व भव्य कलश यात्रा
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा |कस्बे के जहारवीर मंदिर में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
श्री जहारवीर शिव मंदिर ट्रस्ट काठा रोड पर शुक्रवार को भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा सुबह करीब 9 बजे पूजा अर्चना के साथ जहारवीर मंदिर से शुरू हुई। डीजे और बैंड बाजे के साथ यात्रा ने समूचे कस्बे में भ्रमण किया। यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ नए वस्त्रों में सजी-धजी सिर पर कलश लिए हुए मंगल गीत गाती हुई सैकड़ों महिलाएं शामिल रही। डीजे पर बज रहे भजनों पर राधा कृष्ण बने पात्रों के मनमोहक नृत्य पर श्रद्धालु जमकर झूमे।
नगर परिक्रमा कर वापस मंदिर पर कलश यात्रा आने पर मंत्रोचार के जरिए कथा स्थल पर कलशों की स्थापना कराई गई तथा कथा शुरू हुई। कथावाचक किरणपाल वशिष्ठ और आचार्य गोविंद वशिष्ठ ने भगवान कृष्ण की लीलाओं को सुनाया और महात्म्य बताया। कार्यक्रम संचालन में मंदिर समिति के सूरजपाल, अनंत यादव, अमित, राजपाल, सुरेंद्र, चरणजीत, लाला, मुकेश, दिनेश, अशोक आदि का सहयोग रहा।