जीएसटी विभाग की टीम ने नगर में की छापेमारी सूचना हुई लीक व्यापारी प्रतिष्ठान बंद कर हुए चम्पत।
व्यापारियों में मचा हड़कंप धड़ाधड़ गिरे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के शटर मीडिया से बचते नजर आए जीएसटी विभाग के अधिकारी
इसरार अंसारी
मवाना जीएसटी विभाग की छापेमारी की सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया टीम के पहुंचने से पहले ही व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर इधर उधर हो गए हालांकि जीएसटी विभाग की टीम ने कई फर्मों पर पहुंचकर व्यापार का आंकलन किया व्यापारियों को जीएसटी के साथ-साथ टीन नंबर लेने के लिए जागरूक किया। बता दें कि जीएसटी विभाग की टीम की सूचना से बाजार ऐसे बंद हो गया जैसे साप्ताहिक बंदी में बंद होता है इस बात से यह तो जग जाहिर हो गई है कि कौन व्यापारी कितनी इमानदारी से जीएसटी देकर सरकारी राजस्व को इजाफा पहुंचा रहा है। पता नहीं की मंगलवार को एडिशनल कमिश्नर एमके सिंह के निर्देश पर जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त नागेंद्र त्रिपाठी एवं विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस के साथ टीम मवाना के बाजार में पहुंची इस दौरान जीएसटी विभाग टीम के पहुंचने की सूचना व्यापारियों में आग की तरह फैल गई और बाजार में कार्यवाही से बचने को व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के शटर धड़ाधड़ गिरने शुरू हो गए। यह नजारा देख जीएसटी विभाग की टीम हैरत में पड़ गई। हालांकि टीम ने सुभाष बाजार दयानंद बाजार में पहुंचकर कई फर्मों के व्यापार का आंकलन किया। इस दौरान जीएसटी विभाग की टीम मीडिया से बचती नजर आई इस दौरान जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार नगर के जिन व्यापारियों की चार लाख रुपयों से ऊपर की सेल है उनको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है और जिन व्यापारियों की सेल इससे कम है उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी इस दौरान टीम ने व्यापारियों को टिन नंबर लेने के लिए भी जागरूक किया। इस दौरान मवाना व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष इमरान लिलाहिल ने व्यापारियों को हकीकत से रूबरू कराया तब कहीं जाकर व्यापारियों ने राहत की सांस ली और अपने अपने प्रतिष्ठान खोले।