वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में बटालियन के छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा एवं सुरक्षा के गुर सिखाए।
मवाना
इसरार अंसारी
नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इण्टर कालिज परिसर में 12 नवम्बर से 19 नवम्बर तक संचालित 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स का उत्साह एवं अनुशासन काबिले तारीफ दिखाई दिया। कैम्प कमाण्डेण्ट कर्नल वीके कालरा ने अपने सम्बोधन में कैडेटस को बदलते मौसम को देखते हुए इसके बचाव सम्बन्धित टिप्स दिये व सेना में ड्रिल के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डिप्टी कैम्प कमाण्डेण्ट कर्नल आदित्य चौधरी ने कैडेटस को सम्बोधित करते हुए फरवरी में सम्भावित सी प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए इस कैम्प को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उनको अनुशासन में रहने व समस्त प्रशिक्षण ध्यानपूर्वक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। सूबेदार मेजर मनोज कुमार ने बताया कि कैम्प में 2 अधिकारी 463 कैडेट्स के साथ-2 कैम्प में 5 एएनओ 16 पीआई स्टाफ व 8 सिविल स्टाफ प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट चन्द्रप्रताप, लेफ्टिनेंट बलराज, प्रथम अधिकारी राजेंद्र रहमापुर, द्वितीय अधिकारी विरेन्द्र सिंह, तृतीय अधिकारी विनय कुमारी, बीएचएम विनोद कुमार प्रधान सहायक रजनीश कोहली आदि उपस्थित रहे।