भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति ने सैनिकों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति ने सैनिकों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

इसरार अंसारी।
 मवाना  बुधवार को भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष संदेश कुमार के नेतृत्व में नगर के मेरठ रोड पर स्थित बड़ा महादेव मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम मेरठ में सेवारत एस.एस.ओ. व सुरक्षा गार्ड जो पिछले कई वर्षो से कार्यरत की समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित

एक ज्ञापन सोपने का निर्णय लेने के बाद तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव को सौंपा। ज्ञापन में समिति ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक कलयाण निगम के पास जो टेंडर है उन्हें बरकरार रखे जाने। जो टेंडर पिछले महीनों में हट गये उने वापिस किए जाने। पूर्व सैनिक कल्याण निगम के पास जो पूर्व सैनिक कार्यरत हैं उनके टेंडर जेम पोर्टल से बाहर रखे जाने। क्योंकि जेम पोर्टल नीति से संविदा कर्मचारियों की सैलरी कम हो रही है। और पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री से मिलवाया जाये ताकि वे अपनी समस्याओं को ज्ञापन द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकें जैसी समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में,के पी सिंह, जयचंद फौजी, वासुदेव, देवेंद्र कुमार, सुनील त्यागी, संदेश कुमार, अरुण मलिक, अशोक कुमार, रविंद्र कुमार, अमरीश कुमार शर्मा, देवेंद्र कुमार त्यागी, लोकेश कुमार ,रविंदर यादव, संदीप पोसवाल, विजय पाल सिंह, आदि पूर्व सैनिक शामिल रहे।