रासेयो शिविर में आह्वान ,नेत्रदान का संकल्प लेकर बनें दृष्टिदूत : अभिमन्यु गुप्ता
पोस्टर प्रतियोगिता में तनु, ऋतु और मुस्कान रही विजेता
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन नेत्रदान पर गोष्ठी एवं पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा स्वयंसेविकाओं से अंधता निवारण में भी समाज को जागरूक करने का आह्वान किया गया |
गोष्ठी में अंधता निवारण के लिए प्रसिद्ध दृष्टिदूत लॉ अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि ,प्रत्येक स्त्री पुरुष का मृत्यु उपरांत नेत्रदान कराया जा सकता है, इसमें आयु की कोई सीमा नहीं है तथा नेत्रदान में केवल कॉर्निया लिया जाता है ,जो नेत्रहीन व्यक्तियों को प्रत्यारोपित कर दिया जाता है | कहा कि ,सभी को मृत्यु उपरांत नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए | बताया कि,भारत में लगभग 14 लाख व्यक्ति अंधता से पीड़ित हैं, जिनको नेत्रदान से मिले नेत्रों से रोशनी आ सकती है, लेकिन जागरूकता के अभाव में उनको अंधत्व के साथ जीवन जीना पड़ रहा है, इसलिए सभी स्वयं सेविकाएं अपने परिवार एवं आस पड़ोस में सभी को नेत्रदान के फायदे बताकर नेत्रदान के लिए प्रेरित कर दृष्टिदूत बनें |बताया, मृत्यु के 6 से 8 घंटे के भीतर नेत्र बैंक की टीम आकर नेत्रदान करने की घोषणा वाले के नेत्र ले जाती है और दो रजिस्टर्ड नेत्रहीनों को बुलाकर कोर्निया प्रत्यारोपित कर दिया जाता है | वहीं कालेज प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल ने कहा ,नेत्रदान में 10 में 15 मिनट का समय लगता है नेत्रदान कहीं भी कराया जा सकता है तथा नेत्रदान से चेहरा विकृत नहीं होता |
शिविर के प्रथम सत्र के शुभारंभ में नेत्रदान से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कु तनु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , द्वितीय स्थान कु रितु एवं तृतीय स्थान कु मुस्कान ने प्राप्त किया | सांत्वना पुरस्कार कु काजल ने प्राप्त किया | सभी को उपहार देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निर्मला एवं श्रीमती शिल्पा वर्मा ने अभिमन्यु गुप्ता का आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर श्रीमती ममता प्रवीण सुमन शर्मा संजय सैनी नितिन वशिष्ठ प्रेमवती आदि भी उपस्थित रहे |