विकासखंड अधिकारियों ने मवाना खुर्द एवं निलोहा में चौपाल लगा सुनी किसानों की जन समस्याएं।
मवाना इसरार अंसारी। विकास खण्ड की ग्राम पंचायत निलौहा व मवाना खुर्द में शुक्रवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना गया। प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों मे चौपाल का आयोजन कर जन समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया। ग्राम पंचायत निलौहा में खेतों में जा रही बिजली की जर्जर लाइन बदलवाने, अतिरिक्त सफाई कर्मचारी की तैनाती करने, हाईमास्ट लाइट के खराब होने की मांग उठाई गयी। इस दौरान चौपाल प्रभारी अधिकारी प्रवीण मोहन ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए सचिव प्रियंका को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। चौपाल के बाद प्रभारी अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में कराये गये कार्यो का मौके पर सत्यापन किया गया। चौपाल में ग्राम प्रधान अमरेश, सचिव देवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, भूपेंद्र शर्मा, कमल आदि रहे। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत मवाना खुर्द में सफाई न होने तथा आवारा पशुओं का मुददा छाया रहा। प्रभारी अधिकारी प्रदीप शर्मा ने चौपाल में उपिस्थत ग्रामीणों को बताया कि गौवंश को छोड़ने वाले किसानों को पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित कर चिन्हित किया जायेगा। इस कार्य के लिए सचिव, पशुपालन विभाग के कर्मचारी तथा पंचायत सहायक को लगाया जायेगा। पशुपालन विभाग के पास पशुगणना का विवरण उपलब्ध है, उसी से गौवंश को बेसहारा छोडने वाले चिन्हित किये जायेंगे तथा कार्रवाई कराए जाने का अधिकारी ने आश्वासन दिया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत द्वारा ही निराश्रित गौवंश का संरक्षण किया जायेगा इस मौके पर ग्राम प्रधान रीता देवी, प्रधान पति शिवकुमार, सचिव सुधीर राघव मौजूद रहे।