अनमोल हत्याकांड की फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई दोषियों को फांसी की मांग को लेकर परिजनों का प्रदर्शन

अनमोल हत्याकांड की फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई   दोषियों को फांसी की मांग को लेकर परिजनों का प्रदर्शन

एसडीएम व सीओ ने परिजनों को समझा बुझाकर किया शांत

शामली। आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव जलालपुर में हुए अनमोल हत्याकांड के मामले में मंगलवार को परिजनों व दर्जनों ग्रामीणों ने हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने, मुख्य अभियुक्त सहित पकडे गए आरोपितों की मेडिकल जांच कराकर बालिग व नाबालिग की पुष्टि के आधार कार्रवाई व दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा।


जानकारी के अनुसार आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव जलालपुर में 28 अक्तूबर की रात गांव के ही अनमोल शर्मा पुत्र प्रवीण की गांव के ही आर्यन सहित उसके साथियों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह गांव के बाहर एक कोल्हू के पास खडा हुआ था। घटना के संबंध में परिजनों ने गांव के ही आर्यन सहित उसके साथियों के खिलाफ आदर्श मंडी थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुख्य हत्याभियुक्त आर्यन पुत्र जितेन्द्र सहित चार आरोपितों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को मृतक के परिजनों व दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने, साथ ही मुख्य अभियुक्त आर्यन सहित साथ में पकडे गए आरोपितों की मेडिकल जांच कराकर बालिग व नाबालिग की पुष्टि के आधार पर कार्रवाई कराने, साथ ही दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि अनमोल हत्याकांड में मुख्य आरोपी व उसके एक साथी को नाबालिग व दो को बालिग बताया गया है। इसी दौरान एसडीएम वीशूराजा व सीओ सिटी बिजेन्द्र सिंह भडाना मौके पर पहुंचे तथा प्रदर्शन कर रहे परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। इस मौके पर मृतक के चचेरे भाई प्रिंस ने डीएम को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर हत्यारोपितों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की।