थानभवन क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर में डीवीएम पब्लिक स्कूल में हुआ एनुअल डे का कार्यक्रम
थानभवन क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर में डीवीएम पब्लिक स्कूल में हुआ एनुअल डे का कार्यक्रम।
ब्यूरो अवनीश शर्मा
प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी डी वी एम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक द्वारा आसपास के सभी गणमान्य लोगों और अभिभावकों को बुलाकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमे स्कूल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा ,योगाभ्यास को भी अलग तरजीह दी गई।बच्चो द्वारा किए गए कार्यक्रम की आए हुए लोगों ने प्रसंशा की।बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी बालक बालिकाओं को पुरुस्कृत कर हौसला बढ़ाया गया।इस मौके पर गोगवान जलालपुर गांव से आए समस्त ग्रामवासियों का और आगंतुकों का भी प्रबंधन समिति ने जोरदार अभिवादन किया