श्मशान और पीडब्लूडी की जमीन पर पूठड गाव में अवैध निर्माण , चला प्रशासन का महाबली
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। क्षेत्र के पूठड गांव में पूर्व प्रधान द्वारा शमशान व पीडब्लूडी की जमीन पर किये जा रहे अवैध निर्माण पर प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। कब्जा की हुई करीब 570 मीटर जमीन से कब्जा हटवाया गया। मौके पर नायाब तहसीलदार व पुलिस उपस्थित रही।
बताया गया है कि, पूठड गांव में बने शमशान की भूमि सिंघावली अहीर ग्राम पंचायत की है, जिसमें पूठड के पूर्व प्रधान द्वारा श्मशान की भूमि पर कब्जा किया जा रहा था। सिंघावली अहीर के प्रधान सतपाल यादव की तरफ से कई बार अधिकारियों को इसकी शिकायत की जा चुकी थी । ग्राम प्रधान ने अवैध निर्माण से कब्जे हटाने की कई बार मांग तथा सराय बड़ौत मार्ग पर पीडब्लूडी की जमीन पर भी पूठड के पूर्व प्रधान द्वारा कब्जे की शिकायत पर प्रशासन द्वारा शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई।
इस दौरान शमशान की भूमि पर बुलडोजर चलाकर करीब 250 मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई, वहीं पीडब्ल्यूडी की 320 मीटर जमीन से भी कब्जा हटवाया गया। मौके पर मौजूद नायाब तहसीलदार विवेक मिश्रा का कहना है कि, लंबे समय से अवैध कब्जे की सूचना अधिकारियों तक जा रही थी ,जिसके चलते इन्हें कई बार चेताया भी गया। आज अधिकारियों के निर्देश पर समशान व पीडब्लूडी की जमीन कब्जा मुक्त कर दी गई है।