मनरेगा विकास कार्य परियोजना निदेशक पीडी ने किया निरीक्षण खामियां मिलने पर दिए दिशा निर्देश

इसरार अंसारी
मवाना । मंगलवार को हस्तिनापुर ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायतों में एमएलविलियास पीडी परियोजना निदेशक ने चल रहे विकास कार्यों का रोचक निरीक्षण किया तथा खामियां मिलने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत गणेशपुर . स्कूल में आधारशिला लैब का निरीक्षण के बाद मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और भौगोलिक स्थिति को परखा। वही ग्राम पंचायत मटोरा में लाइब्रेरी व स्कूल का निरीक्षण करते हुए मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की स्थिति को परखा. रठौड़ा कला में तालाब व मनरेगा योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया व कुछ कार्य अधूरे मिलने पर दिशा निर्देश देते हुए समय रहते कार्य को पूरा कराए जाने के लिए आदेशित किया। निरीक्षण के दौरान एडीओ आईएसबी विनीत भटनागर ग्राम प्रधान आशु त्यागी अनिल कुमार सोलंकी तकनीकी सहायक सौरभ कश्यप ग्राम विकास अधिकारी सुप्रीत तोमर आदि मौजूद रहे।