बहसूमा में बिजली का पोल जर जर अवस्था में होने के कारण हो सकता है कोई बड़ा हादसा  

बहसूमा में बिजली का पोल जर जर अवस्था में होने के कारण हो सकता है कोई बड़ा हादसा  

ब्यूरो प्रवीण उपाध्याय 

 बहसूमा । व्यापार मंडल द्वारा एक पत्र लिखकर अधिशासी अभियंता दितीय उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड मवाना मेरठ को अवगत कराया गया। अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड मवाना मेरठ ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए जर्जर पॉल को बदलवाने का आश्वासन दिया।

मंगलवार को कई दिन से मौसम खराब के चलते नगर में स्थित मुख्य बाजार में होली चौक पर खड़े जर्जर अवस्था में बिजली के खंबे को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष सिंघल ने एक प्रार्थना पत्र अधिशासी अभियंता अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड मवाना मेरठ को अवगत कराया जिसका संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जर्जर अवस्था में खड़े बिजली के पॉल को तुरंत बदलवाने का आश्वासन दिया है।

महोदय आपको अवगत कराया जाता है वार्ड नो मंगल बाजार निकट प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 के नजदीक हमारे व्यापार मंडल के सदस्य कृष्णा पैथोलॉजी लैब के प्रोपराइटर संदीप शर्मा के मकान के आगे लोहे का बिजली का पोल गिरा हुआ पड़ा है लाइन चलते हुए सामने स्कूल को मद्देनजर रखते हुए एवं बंदर के आतंक व हिलने से कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। आपके बिजली विभाग के वर्तमान जैन साहब को सर्वे कराकर संज्ञान में दे दिया गया है। आपसे अनुरोध प्रार्थना है कि अपने कर्मचारी एवं ठेकेदार द्वारा विद्युत पोल सही करा कर उचित कार्यवाही की जाए धन्यवाद। निवेदक आशीष सिंघल समस्त कार्यकारिणी बहसूमा व्यापार मंडल बहसूमा मेरठ।