एफपीओ पर प्रगतिशील किसानों की बैठक, बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसलों की हानि, सरकार मुआवजा दिलाए

एफपीओ पर प्रगतिशील किसानों की बैठक, बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसलों की हानि, सरकार मुआवजा दिलाए

संवाददाता राहुल राणा

दोघट | किसान उत्पादक संघ बिनौली के मुख्य कार्यालय दाहा पर आयोजित बैठक में हाल ही में हुई बेमौसम बरसात से हुई हानि पर चर्चा करते हुए किसानों की फसल को प्राकृतिक आपदा के तहत हुए नुकसान की भरपाई की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की गईl


   
गत दो-तीन दिन से बे मौसम बरसात व ओलो के कहर में किसानों की गेहूं सरसों ,जेई व आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है ,जिसके तहत किसान उत्पादक संघ बिनोली के सभापति देवेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार से बारिश से हुए नुकसान को प्राकृतिक आपदा के तहत मानते हुए स्थलीय निरीक्षण के आधार पर किसानों को क्षतिपूर्ति कराने की मांग की है तथा प्रदेश में काम कर रही बीमा कंपनियों को भी 72 घंटे के अंतर्गत किसान को तत्काल राहत पहुंचाने की आवश्यकता जताई है ,जिससे किसानों की आर्थिक हानि को कम किया जा सके | बैठक में डायरेक्टर्स ओमपाल राणा निरपुरा ,अजय तोमर बामनोली नरेंद्र अहलावत सुधीर तोमर ,मास्टर आनंद छिल्लर ,ओमवीर सिंह दरोगा इदरपाल राणा, रविंद्र राणा बृजपाल राणा आदि गणमान्य व प्रगतिशील किसान मौजूद थे |